भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, स्वच्छ भारत समिति के प्रदेश संयोजक विकास कथूरिया के तत्त्वाधान में आज सेक्टर-12 के बिजली मुख्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उत्तर हरियाणा विद्युत वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता अश्वनी रहेजा ने अपने विभागीय सहयोगियों व समिति के पदाधिकारियों के साथ बिजली मुख्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया। उन्होने कहा कि संयोग से आज उत्तर हरियाणा विद्युत वितरण निगम के एक्सीयन सुरेन्द्र मक्कड़ का जन्म दिवस भी है इसलिए वह आम जनता को आहवान् करते हैं कि पर्यावरण की बढ़ती असुरक्षा को दूर करने के लिए अपने किसी भी परिवारिक समारोह में पौधारोपण को जरूर अधिमान दें इससे एक तरफ यहां पर्यावरण की सुरक्षा होगी, हमारा क्षेत्र सम्पूर्ण रूप से हरा-भरा रहेगा वहीं दूसरी तरफ जन्म दिवस अथवा शादी की साल-गिरह के अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम उस परिवार के लिए भी सदा-सदा के लिए यादगार बन कर रह जायेगा।
बिजली विभाग के एक्सीयन सुरेन्द्र मक्कड़ ने आए हुए अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी करनाल में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नागरिकों के मन में निश्चित रूप से उल्लास पैदा करता है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा स्वच्छ भारत समिति के प्रदेश संयोजक विकास कथूरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार ने पदभार सम्भाला है तब से करनाल सहित पूरे प्रदेश की दशा व दिशा सम्पूर्ण रूप से बदल गई है। इस प्रक्रिया में उत्तर हरियाणा विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों का भी अहम् योगदान शामिल है जिन्होंने दिन-रात आंधी बारिश की परवाह ना करते हुए लगातार 24 घण्टे जिलावासियों को बिजली मुहैया करवाई है।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपमण्डल अभियंता विरेन्द्र कुमार, रमेश खटकड़, माणिक कपूर, प्रतीक अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, प्रवीन मल्होत्रा व अन्य भी उपस्थित रहे।