December 22, 2024
21397035_1434446826641581_2026614399_n

करनाल के गांव फुसगड़ में हुई मामूली कहा सुनी ने एक व्यक्ति की जान ले ली। कहा सुनी से शुरू हुई बात जब झगड़े में बदल गई जिसमें एक शख्स को छत से नीचे फेंक कर उसकी हत्या कर दी गई और 4 लोग घायल भी हो गए। पुलिस ने 6 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

तनाव भरी रोज़मर्रा की इस ज़िन्दगी में ज़्यादातर लोगों में और ख़ासकर युवाओं में अब मानसिक शांति की कमी आने लगी है। गुस्से और ज्लदबाज़ी में कभी-कभी लोग मारे भी जाते हैं। ऐसा ही कुछ करनाल के फुसगड़ गाँव की टिकड़ी कॉलोनी में जब लोगों के मुताबिक मोबाईल फोन को लेकर शुरू हुई कहा सुनी और फिर झगड़े ने जीत राम नाम के व्यक्ति की जान ले ली। कल देर रात दो पक्षों में हुए इस झगड़े में लाठी-डंडे व गंडासी तक चली जिसमें तकरीबन 20 से 25 लोग शामिल थे और 4 से 5 लोग घायल हो गए। जीत राम को दूसरे पक्ष के लोगों ने छत से नीचे फेंका दिया जिसमे उसकी मौत हो गई।

फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया और 6 लोगो के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.