करनाल कोरोना वायरस से बचाव को लेकर समाजसेवी संस्थाओं का जिला प्रशासन को हर प्रकार से निरंतर सहयोग मिल रहा है। इसी श्रृंखला में जैन गल्र्स सी.सै. स्कूल करनाल की प्रबंधन समिति ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर 21 हजार मास्क डीसी निशांत कुमार यादव को दान स्वरूप भेंट किए और कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए आगे भी इनका सहयोग प्रशासन का मिलता रहेगा।
इस मौके पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग भी अनिवार्य है, जिसमें करनाल जिला की सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रही हैं। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि महाराजा दानवीर कर्ण के नाम से प्रसिद्ध करनाल के लोग समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं।
हर प्रकार की आपदा के समय में यहां के नागरिकों का सहयोग प्रशासन को हमेशा मिलता रहा है और इस संकट की घड़ी में भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए प्रशासन उनका आभार प्रकट करता है। उन्होंने विशेष तौर से जैन गल्र्स सी.सै. स्कूल की प्रबंधन समिति के प्रबंधक विरेश कुमार जैन, सचिव दीपक जैन, सदस्यगण हरीश गोयल, आशीष जैन, सम्भव जैन, निर्दोष कुमार जैन तथा स्कूल की प्रिंसिपल गौतम जैन का मास्क उपलब्ध कराए जाने पर धन्यवाद किया।
उपायुक्त ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए इस महामारी के समय में जहां प्रशासन द्वारा सरकार के निर्देशानुसार राशन का समूचित प्रबंध किया गया, वहीं इस कार्य में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी मिल रहा है। प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान घर-घर में खाद्य वस्तुएं, दवाईयां, दूध, फल व सब्जी इत्यादि मुहैया करवाई जा रही हैं। इसके अलावा मास्क वितरण का कार्य भी जारी है।