जिला उपायुक्त निशांत यादव के कार्यलय में डॉ जगदीश डुरेजा निदेशक कल्पना चावला कॉलेज, डॉ अश्वनी आहूजा सिविल सर्जन और आई एम ऐ के प्रतिनिधि मण्डल ने कोरोना 19 जैसी गंभीर माहवारी पर चर्चा की गयी, कोरोना रिलीफ फण्ड के लिये इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से 2.5 लाख रुपये का चैक उपायुक्त महोदय को दिया, कोरोना वायरस के चलते आई एम ऐ ने अपना कार्यक्रम हैंड शेक सथगित कर दिया हैं
डॉ अरुण गोयल ने डी सी साहब को आश्वस्त किया की सभी प्राइवेट डॉक्टर्स हमेशा प्रशासन के साथ हैं, और 24 घंटे अपनी सेवा देने के लिये हमेशा मौजूद हैं, सिविल सर्जन डॉ अश्वनी आहूजा ने सभी करनाल वासियों को भी ये सन्देश दिया की कोरोना को हराना हैं तो सटे होम स्टे हैल्थी और सोशल डिस्टन्सिंग बना कर रखे, इस मौक़े पर डॉ इक़बाल सिंह पूर्व प्रधान, डॉ गगन कौशल, एवं डॉ रजत मिमानी आदि मौजूद थे वर्ष 2020-21 के लिये डॉ रजत मिमानी महासचिव, डॉ परवीन गुप्ता फाइनेंस सेक्रेटरी, डॉ कुणाल खन्ना एवं डॉ मेघा बंसल को जॉइन्ट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया l