पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा सभी जिला वासियों को होली के पर्व की शुभकामनाएॅं देते हुए कहा कि होली महापर्व आपस में भाई-चारे व प्रेम का प्रतीक है। आम जन से अपील करते हुए उन्होने कहा कि होली पर्व को बडे प्रेेम से व शांति पुवर्क मनाऐ और दूसरों की ख़ुशी का ख्याल रखें, जबरदस्ती किसी के साथ न करें क्योकि इससे झगडे व भाई-चारा बिगडने की सम्भावना बनी रहती है, हो सके तो पानी का कम से कम इस्तेमाल करें।
पुलिस कप्तान द्वारा सभी प्रबन्धक थाना व चौकी इन्चार्ज को आदेष जारी किया है कि होली पर्व के अवसर पर सार्वजनिक स्थानो पर शराब नौषी करने वालो व आवारा किस्म के युवक जो मोटर साईकिल को साईलैन्सर निकाल कर हुडदंग मचाने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जाऐ। और उन्होने सभी प्रबन्धक थाना को निर्देष दिये है कि अपने-2 थाना क्षेत्र मे नाका बन्दी करके लोगो की सुरक्षा को सुनिष्चित किया जाऐ इसके साथ-2 अधिक से अधिक पुलिस कर्मचारीयो को उपस्थित रहने के भी आदेष दिये गये।
पुलिस अधीक्षक ने आष्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस परिवार जनता की खुषियों मे उनके साथ है परन्तु माहौल को खराब करने वाले व व हुडदंगबाजी करने वाले शरारती तत्वांे के खिलाफ सख्ती से निपटा जाऐगा।