December 29, 2024
f772eebd-8a46-40d9-848b-9cc3f5846173

प्रकृति की प्रसन्नता के प्रतीक बसन्त पंचमी पर्व पर राष्ट्र संत वाचनाचार्य मनोहर मुनि जी महाराज की 72वीं दीक्षा जयन्ती पर सेवा तथा सहयोग को समर्पित संस्थान आत्म मनोहर जैन हैल्थकेयर इन्स्टीट्यूट की चारदिवारी की खुदाई एवं निर्माण शुभारम्भ महासाध्वी प्रमिला जी महाराज की निश्रा तथा साध्वी जागृति जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर शकुंतला जैन धर्मपत्नी रतन लाल जैन, जैन ब्रदर्ज ने अपने करकमलों से भूमिपूजन की रस्म अदा की। अशोक जैन, नवीन जैन, विकास जैन, अनिल जैन, कर्मवीर, गुरदयाल, अजय गोयल, अनिता, निशा आदि मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इस चिकित्सा संस्थान में कम दामों पर उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण मशीनों द्वारा बेहतरीन जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा विधिवत 8 मार्च को इसका प्रथम चरण का निर्माण कार्य उपप्रवर्तक पीयूष मुनि जी महाराज के सान्निध्य में विराट स्तर पर हजारों भक्तजनों की उपस्थित में शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.