ग्रामीणों की मांग पर गांवों से शराब का ठेका हटवाने को लेकर हरियाणा सरकार के निर्णय के अनुसार 31 दिसम्बर 2019 तक जिला में ग्रामसभा की बैठक में पारित केवल 14 प्रस्ताव प्राप्त हुए। जांच-पड़ताल के उपरांत इन प्रस्तावों को हरियाणा सरकार के पास भेजा जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में गांवों से शराब का ठेका हटवाने के लिए कुल 66 प्रस्ताव प्राप्त हुए, इनमें से ग्रामसभा की बैठक में पारित 14 प्रस्ताव शामिल है, जिनकी जांच-पड़ताल की जा रही है कि ग्रामसभा की बैठक में शामिल उपस्थित लोगों में 10 प्रतिशत मतदाता शामिल है या नहीं। इसके अलावा आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से जारी किए गये नियम व शर्ते पूरी करते है या नहीं।
जांच के उपरांत इन प्रस्तावों को आगामी कार्यवाही के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा।
इन गांवों के शराब का ठेका हटवाने के प्रस्ताव हुए प्राप्त।
उन्होंने बताया कि शराब का ठेका हटवाने के प्रस्ताव में डबरकी, काछवा, भाम्बरेहड़ी, सालवन, डाबकोली खर्द, संगोहा संगोही, गढ़पुर खालसा, बड़ा गांव, चोरा खालसा, सदरपुर, गढ़ी खजूर, हसनपुर तथा कालरम गांव के नाम शामिल है।