भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक गगन कुमार ने कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक ने स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंक किया है। इसके माध्यम से जीवन स्तर को ऊपर उठाने में और व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है। वह करनाल जिले के मोहिदीन पुर गांव में भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा द्वारा आयोंजित भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्वयं सहायता स्वीकृत ऋण पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे।
इस कार्यक्रम से नगला मेधा, नगला फार्म, ढाकवाला गुजरान मोहिदीपुर आदि के लोग लाभान्वित हुए। इस अवसर पर चीफ मैनेजर डीएचएस करनाल विजय कुमार ववेजा, शाख प्रबंधक सुजीत कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक गगन कुमार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की इस योजना में ऋण समूह को दिया जाता है जिसका भुगतान समूह का प्रधान अपने सदस्यों से किश्तें एकत्रित कर एक साथ जमा करवाता है।
इससे टीम वर्क करने तथा सामूहिक रूप से व्यवसाय करना आसान होता है। कुछ काम जैसे जूट बैग बनाने एक सदस्य के लिए यह संभव नहीं है। लेकिन सभी समूह के सदस्य मिल कर जूट बैग बना कर अपने उत्पाद को बेचते हैं। इससे प्लास्टिक मुक्त गांव और देश बनाने में मदद मिलती है। क्यों कि समूह इस काम को करता ळै। इस लिए इसमें एक दूसरे के सहयोग से अधिक से अधिक व्यवसाय बढ़ता है। तो वहीं उनको बड़ी धन राशि बैंक उधार देता है।