करनाल : दिनांक 30.08.2017 को चेयरमैन जिला शिक्षुता कमेटी उपायुक्त करनाल श्री आदित्य दहिया की अध्यक्षता में जिला सचिवालय करनाल के सभागार में द्वितिय जिला शिक्षुता कमेटी की मिटिंग का आयोजन किया गया। इसमें उपायुक्त करनाल के अलावा श्री निशांत यादव अतिरिक्त उपायुक्त करनाल, डॉ. श्री सुशील मलिक नगराधीश करनाल, श्री धीरज कुमार कार्यकारी अधिकारी नगर निगम करनाल, श्री बलदेव सगवाल प्रधानाचार्य बाबु मूल चन्द जैन रा.औ. प्रशि. संस्थान करनाल, श्रीमती रचना त्रिपती सहायक निदेशक एमएसएमई करनाल, श्री विनित भाटिया मैनेजर एचएसआईडीसी करनाल, श्री रणबीर पुरी शिक्षुता अधिकारी, श्री सतबीर सिंह प्रधानाचार्य रा. औ. प्रशि. संस्थान (महिला) करनाल, श्री सुरेश कुमार जुनियर शिक्षुता अधिकारी व श्री आत्मा राम शिक्षुता अनुदेशक आई.टी.आई. करनाल के अलावा राजकीय आई.टी.आई. निसिंग, तरावड़ी व बल्ला में शिक्षुता सम्बन्धित कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस आयोजन में जिला करनाल के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों तथा जिले के विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने का कार्य किया तथा माननीय प्रधानमंत्री के ‘कुशल भारत कौशल भारत’ के नारे को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मिटिंग में प्रधानाचार्य श्री बलदेव सगवाल द्वारा प्रथम जिला शिक्षुता कमेटी की प्रगति रिर्पोट तथा आज की मिटिंग का एजेंडा प्रस्तुत किया गया तथा मिटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों को ‘राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमोशन स्कीम’ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा सभी सरकारी कार्योलयों व प्राईवेट उद्योगों में जहाँ कर्मचारियों की कुल संख्या छ: से अधिक है वहाँ पर कुल कर्मचारियों की संख्या का 2.5 प्रतिशत कम से कम तथा 10′ अधिकतम के हिसाब से अपने संस्थानों में अधिक से अधिक आई.टी.आई पास छात्रों को अप्रैंटिश (शिक्षु) लगाने बारे अपील की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त करनाल ने सभी सरकारी एवं प्राईवेट उद्योगों के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक छात्रों को अप्रैटिश लगाने तथा अपने-अपने संस्थानों को आन-लाईन रजिस्ट्रेशन करवाने के आदेश दिए तथा सभी प्राईवेट उद्योगों व सरकारी कार्यालयों में अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘कुशल भारत कौशल भारत’’ के नारे को साकार करने का आह्वान किया