क्लब मार्किट में आज सुबह सुबह चले चाकू ,अखबार बांटने वालों के बीच बैठने की जगह को लेकर हुआ झगड़ा ,शिव कॉलोनी निवासी शुभम की मौत वही अन्य दो भाई जिन्होंने बिच बचाव करने की कोशिश की अजय और विजय को भी लगे चाकू घायलों को कल्पना चावला हॉस्पिटल कराया गया भर्ती ,
वही चाकू से हमला करने वाले आरोपी करण और साथ में मौजूद उसके पिता बलदेव अरोड़ा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ,वही सुचना मिलने के बाद फोरेंसिक टीम व इलाका DSP भी मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का जायजा लिया और मौके से फोरेंसिक टीम ने खून के सैम्पल व चाकू को कब्जे में ले लिया