December 26, 2024
21175510_1520571771338098_535219309_n

अंबाला में साध्वी यौन शोषण के अपराधी राम रहीम की अय्याशी के कमरे की तस्वीरें आई सामने ,किंग साइज इंग्लिश चेयर ,मखमली बिस्तर ,बिस्तर पर पड़े रंगीन दिल शेप के तकिये और काले रंग की काले शीशों वाली लग्जरी Land Rover कार ,अम्बाला पुलिस व प्रशाशन को डेरे की तलाशी के दौरान मिली सब यह चीजें ,देखें लाईव तलाशी का यह वीडियो सिर्फ करनाल ब्रेकिंग न्यूज पर

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की आय्याशियाँ एक एक कार सामने आने लगी हैं और महंगे शौन्क भी सामने आने लगे हैं ,अंबाला के बलाना गाँव में स्थित नाम चर्चा घर में सर्च अभियान के तहत नाम चर्चा घर से काले रंग की काले शीशों वाली लैंड रोवर गाड़ी मिली है और नाम चर्चा घर मे एक आलीशान कमरा तैयार किया गया था जो बाबा के रंगीन मिजाज को बताने के लिए काफी है , नाम चर्चा घर मे जो कमरा है उसमें महंगा मखमली बैड लगाया गया है जिसपर कई रंगों की दिल शेप की गद्दियां सजाई गई है । उसी कमरे में एक बड़ी सी इंग्लिश कुर्सी पड़ी है जिस पर लाल रंग की दिल शेप की गद्दी रखी हुई है !

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के नाम चर्चा घरों से अभी तक हथियार बरामद हुए हैं लेकिन अंबाला के एक नाम चर्चा घर से तलाशी के दौरान एक लैंड रोवर गाड़ी मिली है जिस के सारे शीशे काले हैं , एक दमकल की गाड़ी मिली है इतना ही नही नाम चर्चा घर मे एक आलीशान कमरा भी तैयार किया गया है , जिसमे एक आलीशान बैड लगाया गया है , किंग साईज कुर्सी सजाई गई है , बैड पर लाल रंग की दिल शेप की गद्दियां वहां रखी गयी है । जो बताती है कि बाबा कितना रंगीन मिजाज है ! हरियाणा पुलिस के एडीजीपी डॉ आरसी मिश्रा की माने तो यह कमरे इसलिए बनाये गए हैं कि बाबा कभी समय बे समय यहां आ जाये या उन्हें रुकना पड़े तो उन्हें किसी प्रकार की कमीं महसूस न हो ! वही राम रहीम के इस नाम चर्चा घर में पहुंचे अंबाला के तहसील दार और ड्यूटी मजिस्ट्रेट टीआर गौतम ने बताया की ग्रह मंत्रालय के निर्देश पर उन्होंने राम रहीम के डेरों की सारी सम्पतियों का ब्यौरा तैयार कर लिया है जिनका कुल आंकलन 30 करोड़ है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.