आज दिनांक 29.08.17 की शाम को पुलिस अधीक्षक करनाल श्री जषनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. द्वारा अपने निवास स्थान स्थित कैम्प आफिस में राहगिरी टीम के सदस्यों के साथ राहगिरी कार्यक्रम की द्वितीय वर्षगांठ और हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव को धुमधाम से मनाने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी के दौरान आने वाले रविवार सुबह होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। जिसपर सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए।
एस.पी. साहब ने कार्यक्रम में होने वाले इवेंटस को देखते हुए सभी को उनकी जिम्मेवारीयां सौंपी और कहा कि यह कार्यक्रम एक विषेष उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। इसलिए सभी समय पर अपनी जिम्मेवारीयां संभालें और कार्यक्रम की शुरूआत से लेकर अंत तक उसे अच्छे प्रकार से निभाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन इस प्रकार से किया जाए कि यहां पर पहुंचने वाला हर राहगिर अपने बच्चों के लिए, अपने परिवार के लिए, अपने समाज के लिए और इन सब के वातावरण के लिए एक अच्छी व सच्ची सीख लेकर जाए।
कार्यक्रम में जिले भर से करीब 25 से 30 स्कूलों के बच्चें भाग लेगें, जो अलग-अलग क्षेत्र जैसे:—- डांस, गायन, पेंटींग, शुटिंग, तीरंदाजी, कबडृडी, रस्सा-कस्सी, वालीबाल, फुटबाल में अपनी प्रतिभा का रंग बिखेरेगें। इसके साथ ही योग के द्वारा अच्छे स्वास्थय और नियमीत जीवन जीने के विषय में बताया जाएगा। इनके अलावा औरतों की मटका रेस और बच्चों को क्रिकेट, कैरम व शतरंज में भी हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा।