करनाल के एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो खिलाडिय़ों ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर स्कूल व करनाल जिले का नाम रोशन किया है। रजत पदक लेकर लौटे खिलाडिय़ों का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के निदेशक संदीप कक्कड़ ने दोनों खिलाडिय़ों को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाडिय़ों ने मेडल जीतकर स्कूल व करनाल जिले का नाम रोशन किया है।
स्कूल में दसवीं कक्षा में पढऩे वाले कार्तिक ने हरियाणा के झज्जर में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ी को हराकर रजत पदक जीता। अंडर-17 आयु वर्ग में कार्तिक पहले भी नेशनल और स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुका है। कार्तिक का लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। कार्तिक का कहना है कि कि वह बॉक्सर विजेंदर सिंह को अपना आदर्श मानते हैं।
वहीं स्कूल में पढऩे वाली 11वीं कक्षा की छात्रा स्वाति ने रेवाड़ी में आयोजित सीबीएससी जोनल एथलीट प्रतियोगिता में लोंग जम्प में रजत पदक जीता। स्वाति ने 4.27 मीटर लोंग जंप के साथ रजत पदक पर कब्जा किया। स्वाति का लक्ष्य भी ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। स्वाति इससे पहले हिमाचल दिल्ली सहित कई स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल का नाम रोशन कर चुकी है।
स्वाति का कहना है कि एथलीट खिलाड़ी हेमा दास को अपना आदर्श मानती हैं। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल आम्रपाली दत्ता, कोच सतीश शर्मा और खिलाडिय़ों के अभिभावक भी मौजूद रहे।