असंध: भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश से क्षेत्रवाद को जड से खत्म किया। पहले की सरकार में जहां का सीएम बनता था सिर्फ उसी इलाके का विकास हंोतां था। लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्रवाद की धारा को तोडते हुए प्रदेश के हर जिले में समान विकास कराया। इसी का परिणाम है कि मनोहर लाल प्रदेश की जनता के चहेते मुख्यमंत्री बन गए हैं।
योगेंद्र राणा गांव खेडी मूनक में ग्रामीणों को भाजपा की नीतियों के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिस हलके में दूसरी पार्टी का विधायक है, वहां भी समान विकास कराकर भेदभाव खत्म किया। आज प्रदेश का हर वर्ग भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाकर खुशहाल जिंदगी जी रहा है। योगेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को देश के नाम भाषण देंगे। नरेंद्र मोदी उस दिन 60 वर्ष से उपर की उम्र के किसानों को पेंशन का तंोहफा देंगे। पेंशन योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएगे।
योजना को लागू करने का उददेश्य यह है कि देश का कोई भी किसान गरीब न रहे। जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने ग्रामीणों से आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर ईश्वर राणा, सुखबीर, राजेश, सोनू, विक्की, पप्पू, सौरभ, जोनी, पवन, जैनपाल, दीपू, प्रदीप सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।