अखिल भारतीय जाट महासभा की मीटिंग जाट धर्मशाला में हुई। मीटिंग में महासभा से जुड़े पांच जिलों के पदाधिकारी पहुंचे और सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने को लेकर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेंद्र सूरा ने की। छोटे बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखना, शिक्षित, स्वस्थ व शक्तिशाली समाज का निर्माण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सफल बनाना, नारी शक्ति का सम्मान तथा बुजुर्गों की सेवा को लेकर पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव रखे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेंद्र सूरा ने कहा कि पिछले दिनों जाट समाज के खिलाफ कुछ शरारती लोगो ने भ्रांतियां फैलाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय जाट महासभा 36 बिरादरी के लोगों को साथ लेकर चलती है। समाज में जो कुरीतियां फैली हैं उन्हें दूर करने के लिए सामुहिक प्रयास किए जाएंगे। डा. सूरा ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए महासभा अभियान चलाएगी।
युवाओं को अपनी शक्तियों का प्रयोग समाज सेवा के कार्यों में करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर महासभा के जिला अध्यक्ष ओमपाल मढाण, प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल चहल, राष्ट्रीय प्रवक्ता ताराचंद मोर, युवा अध्यक्ष रविंद्र डबास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुनीचंंद व जाट धर्मशाला के प्रधान जोगेंद्र लाठर आदि मौजूद रहे।