श्री दिगम्बर जैन सोसायटी का द्विवार्षिक चुनाव में श्री चन्द्र शेखर जैन अपने प्रतिद्वंदी को 8 मतो से हरा कर प्रधान पद के लिए चुने गए। कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री निर्दोष कुमार जैन को सर्वसम्मति से चुना गया। उप-प्रधान के लिए श्री राजीव जैन ने नवीन कुमार जैन को 36 वोटों से हरा कर उप-प्रधान का पद प्राप्त किया। सचिव पद के लिए श्री शशी कांत जैन ने अपने प्रतिद्वंदी को 18 मतों से हरा कर पद प्राप्त किया।
सह-सचिव पद के आयुष जैन ने अपने प्रतिद्वंदी को बराबर मतों में रहते हुए सहमति पर यह पद प्राप्त किया। भण्डारी श्री नीरज जैन ने श्री अनिल कुमार जैन को 15 मतों से पराजित कर यह पद प्राप्त किया। समस्त पदो की घोषणा प्रो. एस.सी. जैन, जे.आर. जैन, विरेन्द्र जैन व पवन कुमार जैन ने समस्त जैन समाज के साथ विधिवत रूप से की।
सर्वसम्मति से चुने गए कोषाध्यक्ष निर्दोष कुमार जैन ने कहा कि जो जिम्मेवारी जैन समाज ने मुझ पर विश्वास करते हुए दी है उसे मैं बखूबी निभाऊंगा और संस्था को समय-समय जैन समाज के महापुरूषों के प्रवचनों से गद्गगद करवायेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले क्रांतिकारी संत श्री तरूण सागर जी को जब करनाल में आगमन हुआ था उन्हें करनाल में लाने का पुरा सहयोग दिया था और आगे भी विश्व प्रसिद्ध संतों को करनाल में लाया जायेगा।
इस अवसर जैन समाज के बुद्धिजीवी एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे।