स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने किया स्थानीय कर्ण स्टेडियम का दौरा –अधिकारियों उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने बताया कि स्थानीय कर्ण स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ध्वजारोहण करेंगे तथा उपस्थित परेड की सलामी लेंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को डीसी ने कर्ण स्टेडियम का दौरा किया और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस मौके पर एडीसी निशांत कुमार यादव, नगराधीश डा० सुशील मलिक भी उपस्थित थे।
डीसी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि समारोह स्थल पर बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे यह सुनिश्चित करें तथा जरनेटर की भी व्यवस्था भी रखें। उन्होंने डीआईपीआरओ को कहा कि माईक सर्विस तथा मंच संचालन से सम्बन्धित सभी कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों को कहा कि समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। ईओ नगरनिगम को समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था के लिए निर्देश दिए।
डीसी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक पी.टी. शो,डम्बल व लेजियम का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में नीलोखेड़ी गुरूकुल के बच्चों द्वारा मलखंब प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम को विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों की 7 टीमें अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगी।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2017 को कर्ण स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेेंगे। समारोह में पंहुचने से पहले मंत्री स्थानीय जिला सैनिक बोर्ड के कार्यालय के परिसर में स्थित शहीदी स्मारक पर जाकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। जिला के साथ-साथ उपमंडल असंध, घरौंडा व इन्द्री में भी 15 अगस्त के मौके पर समारोह आयोजित किये जाएंगे, जहां संबंधित उपमंडलाधीश ध्वजारोहण करेंगे। इन कार्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे।