करनाल। करनाल पुलिस की ओर से सेक्टर-12 में आयोजित राहगिरी में आज रविवार को एक बार फिर रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। राहगिरी में विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रॉयल साइकलिंग क्लब द्वारा रैली का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व राजीव ओहरी, दिलबाग नरवाल, आनंद, सुशील व रवि रावत ने किया।
इस अवसर पर इन्होंने संदेश दिया कि आज के समय साइकिल चलाना ना केवल सेहत के लिए अच्छा है बल्कि इससे पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं फैलता। डीएमसी धीरज कुमार तथा टीम राहगिरी ने साइकलिंग कल्ब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया। इनके अतिरिक्त कृष्ण, पवन, जसमेर, लवप्रीत व राजेश्वरी ने बैगपाइपर बीन बाजा पर शानदार नृत्य पेश किया।
मेंटल ग्रुप, ऐजे ग्रुप व बीटीबी ग्रुप ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी। छोटे-छोटे बच्चों ने संस्कृति, काव्या, रिया, सरोज, सरस्वती, महकप्रीत इत्यदि ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। राहगिरी में एक तरफ की कमान डा. बीर सिंह, सुरेश पुनिया, परविंद्र सिंह, रिद्धी फोर, भीम सैनी इत्यदि ने संभाली। जबकि दूसरी तरफ की कमान राजीव ओहरी, अजय कुमार, यश कालरा, लवकेश व निधि गुप्ता ने संभाली। राहगिरी में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई, जिनमें मटका रेस, कैरम, शतरंज, सांप सीढ़ी, जिम्रास्ट, कबड्डी, निशानेबाजी आदि शामिल हैं।
इसके बाद टीम राहगिरी ने मानव सेवा संघ में जाकर शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के वंशज किरणजीत सिंह संधू का स्वागत किया और उनके विचारों को सुना। जिसका नेतृत्व डीएमसी धीरज कुमार, सुरेश पुनिया, डा. बीर सिंह, संजय बत्रा व शुभम गोयल ने किया। इस अवसर पर मनोज काठपाल, राजेश पिचोलिया, लखन, टे्रफिक ताऊ, सुरेंद्र मरवाहा, डा. राजन लांबा, विनोद शर्मा, सुशील कोच सहित काफी सं या में राहगीर मौजूद रहे।