अंतराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तर पर 21 जून को प्रात: 7.00 बजे से 8.00 बजे तक नई अनाज मंडी करनाल में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जा रहे हैं। सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। प्रात: कार्यक्रम के उपरांत जिला स्तर पर योग विषय पर सैमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सभी खंड स्तर तथा पंचायत स्तर पर भी योग दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अनिश यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि योग दिवस 2019 की तैयारियों के तहत जिला स्तर पर कर्ण स्टेडियम में और जिला के सातों ब्लॅाकों में योग प्रशिक्षण शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में 21 जून 2019 को होने वाले पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के पी0टी0आई0/डी0पी0आई0 को योग प्रोटोकॉल की ट्रेनिंग दी गई। पी0टी0आई0/डी0पी0आई0 द्वारा अपने-अपने स्कूलों में बच्चों को 1 जून से 3 जून तक योग सिखाया जा रहा है। उ
न्होंने बताया कि जिला स्तर पर 13 जून से 15 जून तक मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी, एन0सी0सी0 कैडटस, स्काउट कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र स्टाफ एवं इच्छुक जन साधारण को पंतजलि योग समिति तथा आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों द्वारा लघु सचिवालय के प्रांगण में प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा 19 जून को को प्रात: 7.00 बजे से 8.00 बजे तक अनाज मंडी करनाल में उपरोक्त कार्यक्रम की पायलट रिहर्सल होगी और जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा योग-मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल, कालेज, गुरूकूल, विश्वविद्यालय, जन साधारण योग संस्थान, पुलिस कर्मचारी, एन0सी0सी0 कैडेट, एन0एस0एस0, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउटस और गाईडस हिस्सा लेंगें।