इंद्री उपमंडल के राम लीला ग्राउंड में संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल ने श्री राम नाटक अमर क्लब के सहयोग एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर को हर घर स्वस्थ कार्यक्रम के अंतर्गत लगाया गया था जिसमे करीब 250 मरीजों ने अपने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस जांच शिविर में मरीजों के शुगर, बीपी, पीलिया, काला पीलिया, यूरिक एसिड, आँखों की जांच सहित कई अन्य टेस्ट भी मुफ्त में किये गए।
जांच शिविर के बारे में जानकरी देते हुए श्री राम नाटक अमर क्लब इंद्री के प्रधान राजेंद्र मिढा ने बताया कि आज के जांच शिविर में संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा उन सभी टेस्ट को किया जा रहा है जोकि आज से पहले किसी भी मेडिकल कैंप में नहीं किये गए थे। मिढा ने संस्था के सदस्यों के साथ संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल की और से आये डाक्टरों का पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत भी किया।
वहीं संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के इकाई प्रमुख डाक्टर रुपेश सक्सेना ने बताया कि इंद्री में हर घर स्वस्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत लगाया गया है जिसमे बड़ी संख्या में मरीजों की जांच की गई व् उनके सभी टेस्ट मुफ्त में किये गए। डॉ रुपेश ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में लाभपात्रों की पहचान करते हुए उनके आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाये गए। डॉ रुपेश के अनुसार जिन मरीजों ने आज के कैंप में अपने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई है उन्हें आगामी हर इलाज व् टेस्ट में 25 फीसदी की छूट भी दी गई है।
वहीं कैंप में आये अधिकतर मरीजों में शुगर, बीपी व् पीलिया की समस्या अधिक देखने को मिली जिसके बाद उन्हें संबंधित इलाज हेतु परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के समापन में से पहले श्री राम नाटक अमर क्लब द्वारा डाक्टर रुपेश सक्सेना, डाक्टर ऋषिराज सिंह, डाक्टर केशव गिरी को स्मृति चिन्ह देकर स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने के लिए उनका धन्यवाद भी किया गया।
इस मौके पर श्री राम नाटक अमर क्लब की ओर से विकी मल्होत्रा, रोहित शर्मा, काका वोहरा, चमन लाल गांधी, सरदार करनजीत सिंह व् हर्ष शर्मा सहित बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।