December 22, 2024
IMG-20170804-WA0017

कर्ण स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में अण्डर-17 वास्कटबाल की फाईनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रति स्पर्धा में द मिलेनियम स्कूल के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एस.डी.आदर्श स्कूल की टीम को 11-4 से हरा दिया। दुसरी तरफ 200 मीटर की रेस में द मिलेनियम स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा दीपाक्षीं ने प्रथम छात्र हासिल किया व 100 मीटर की रेस में 9वीं कक्षा की छात्रा अदिति ने दूसरा स्थाना हासिल किया। द मिलेनियम स्कूल के प्रधानाचार्य संजय जोगाई ने कहा कि यह हमारे लिये बहुत गर्व की बात है कि मिलेनियम के सितारे नित नया मुकाम हासिल कर रहे हैं व आसमान की ऊंचाईयों को छू रहे है।

द मिलेनियम स्कूल खिलाडिय़ों ने खेल-कूद प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। उन्होंने खेल कोच सुशील व मंजीत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी मेहनत के परिणाम स्वरूप ही हमें यह शानदार जीत हासिल हुई है इस मामले में सभा बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.