करनाल शहर के कुलवेहड़ी गांव में स्थित बाबा राम दास विद्यापीठ के विद्यार्थियों का बारहवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा जिसमें संस्थान के विद्यार्थीयों ने खुशी की लहर दौड़ गई। प्रतिभा ने 95.2 प्रतिशत, मानसी 93 प्रतिशत, मुस्कान, अंशिका, अभिषेक, विधि, इशू भाटिया, हर्षित आदी ने उच्चतम अंक प्राप्त कर विद्यापीठ व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही 11वीं के विद्यार्थीयों ने संगीत में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है।
संस्थान की प्रधानाचार्या नीतू आहुजा ने बताया कि 11वीं कक्षा की छात्रा रिद्धि फोर, तीर अंदाजी प्रतियोगिता में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर चार गोल्ड मैडल, राष्ट्रीय स्तर पर 34, राज्य और जिला स्तर पर 85 मैडल जीत चुकी है तथा 10वीं कक्षा के छात्र दीपक और हर्ष खेल महाकुम्भ वालीवाल में गोल्ड मैडल व दीवांश स्केटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर 4 गोल्ड मैडल जीत चुका है। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान में समय-समय पर सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है व बच्चों की नैतिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।
इस अवसर पर विद्यापीठ के चेयरमैन वैद्य देवेन्द्र बत्तरा, मैनेजर साबिया बत्तरा, प्रधानाचार्या नीतू आहुजा व आदित्य आर्य ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।