शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए शुरू किया गया एक ईंट शहीद के नाम अभियान जन जन तक पहुंच रहा है। अभियान के तहत करनाल और कुरुक्षेत्र में शहीदों के नाम पर स्मारक बनने का काम भी शुरू हो चुका है। इसी अभियान को बल देने के लिए शुक्रवार को हरियाणा राजभवन के निजी स्टाफ ने भी शहीद के नाम एक-एक ईंट भेंट की। अभियान के संयोजक संजीव राणा ने स्टाफ से ईंट लेने के बाद उन्हें अभियान के चल रहे कार्यों की जानकारी दी। राजभवन में यह कार्यक्रम कंट्रोलर जगन चौधरी की अगुवाई में आयोजित हुआ। जगन चौधरी ने इसे नेक कार्य बताते हुए शहीदों का सम्मान करने की बात कही। साथ ही उनकी याद में स्वयं से कुछ करने का आग्रह किया। संजीव राणा ने बताया कि कुरुक्षेत्र में शहीद संदीप सिंह के नाम से बनने वाले पार्क का शिलान्यास हो चुका है। करनाल में शहीद राममेहर के नाम से आधुनिक अखाड़ा बनाने का काम पूरा होने वाला है। उम्मीद है इस 15 अगस्त से पहले यह अखाड़ा बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर अभियान के सदस्य डा. सुरेंद्र शर्मा, पवन सिंगला, तरसेम गर्ग भी मौजूद रहे। अभी तक अभियान से हरियाणा के राज्यपाल
प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी से लेकर बहुत से मंत्री और अधिकारी जुड़ चुके हैं। बाघा बॉर्डर जीरो लाइन पर बीएसएफ के जवानों ने रिट्रीट सेरेमनी के
दौरान अभियान के संयोजक संजीव राणा को ईंटें भेंट की थी। डीआईजी जेएस ऑबेराय, मेजर अमित सैनी और नलिन ने एक ईंट चंडीगढ़ के शहीद ले. कर्नल बिक्रमजीत सिंह के लिए दी। एक ईंट करनाल के शहीद राममेहर, एक ईंट कुरुक्षेत्र पिहोवा के शहीद सुशील कुमार और एक ईंट कुरुक्षेत्र के शहीद संदीप सिंह की याद में बनने वाले स्मारक के लिए दी थी।