December 23, 2024
20170713_100118

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को स्थानीय कर्ण स्टेडियम में धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार  प्रात: 8 बजकर 58 मिनट पर ध्वजारोहण क रेंगे और परेड की सलामी लेंगे। समारोह में पंहुचने से पहले मंत्री स्थानीय जिला सैनिक बोर्ड के कार्यालय के परिसर में स्थित युद्ध स्मारक पर जाकर, देश के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने दी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय कालीदास रंगशाला में आगामी 8 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्र मों में भाग लेने वाली टीमों का चयन किया जाएगा। डीसी ने बताया कि  कार्यक्रम को  भव्य रूप से मनाने के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा अलग-अलग  प्रांतों की संस्कृति,देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार किये जा रहे हैं। समारोह के लिए चयनित स्कूलों द्वारा 10 अगस्त को भी रिहर्सल की जाएगी और 12 अगस्त को फाईनल परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फु ल ड्रैस  रिहर्सल होगी।
उन्होंने बताया कि जिला के साथ-साथ उपमंडल घरौंडा, असंध व इन्द्री में भी 15 अगस्त के मौके पर समारोह आयोजित किये जाएंगे, जहां संबंधित उपमंडलाधीश ध्वजारोहण करेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं को तोहफा देते हुए रक्षाबंधन के दिन अपने भाइयों को राखी बांधने जाने वाली बहनों और उनके 15 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के लिए इस बार भी 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर 7 अगस्त की रात 12 बजे तक नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की है। यह जानकारी उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने दी। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत बस स्टैंड पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती के निर्देश दे दिए गए हैं। इस संदर्भ में महाप्रबन्धक रोडवेज जयपाल राणा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार राखी बांधने जाने वाली बहनों की सुविधा के लिए हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा प्राईवेट बसों में भी उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.