हरियाणा सरकार द्वारा राजकीय स्कूलों में बच्चों के शैक्षणिक स्तर को और बेहत्तर बनाने तथा स्कूलों में मौजूद आधारभूत ढांचे की समय-समय पर समीक्षा के दृष्टिगत शैक्षणिक निगरानी प्रणाली (एकेडमिक मॉनिटरिंग सिस्टम)की शुरूआत की गई है। जिले में इस प्रणाली को सफल बनाने के उद्धेश्य से उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस प्रणाली को सफल बनाने के लिए जरूरी आईटी प्रशिक्षण अवश्य लें और अपने-अपने मोबाईलों में इस प्रणाली से सम्बन्धित ईक्यूएमएस एप डाउनलोड करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे इस प्रणाली के तहत मॉनीटरिंग और मैंट्रिंग विषयों को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक बैठकों, अभिभावक-शिक्षक मीटिंग, विभिन्न प्रकार की रिपोर्टस तथा स्कूल में मौजूद आधारभूत ढांचे से सम्बन्धित रिपोर्ट को सिस्टम में समय-समय पर अपलोड करें।
डीसी ने कहा कि इस सिस्टम में स्कूलों से सम्बन्धित पूरी जानकारी रहेगी जिससे प्रशासन और सरकार को स्कूलों से सम्बन्धित पूरे विवरण की जानकारी हो सकेगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक माह पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मौके पर मौजूद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे परीक्षा के समय स्कूलों में प्रश्न-पुस्तिका समय पर पहुंचवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने खंड संसाधन व्यक्तियों को भी निर्देश दिए कि यदि किसी स्कूल में किताबों की कमी है तो इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तुरंत भिजवाएं ताकि बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में सीखने की क्षमता में वृद्धि के लिए सरकार द्वारा लर्निंग एन्हांस कार्यक्रम चलाया गया है इस कार्यक्रम को स्कूलो में सफल बनाने के लिए कार्यक्रम से सम्बन्धित प्रफोर्मा भरना सुनिश्चित करें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव,सीएमजीजीए शेलजा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।