सिटीजंस ग्रींवेसीज कमेटी की महिला एवं बाल कल्याण उप समिति ने बाल कल्याण समिति के चेयरमैन उमेश चानना से उनके कार्यालय में मुलाकात की। शहर में झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों तथा बाल भवन में रहने वाले बच्चों का भविष्य संवारने तथा उन्हें समाज की मु य धारा से जोडऩे को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर चेयरमैन उमेश चानना ने सीजीसी सदस्यों से कहा कि समय-समय पर बाल भवन में बच्चों की काउंसिलंग का काम किया जाता है। सीजीसी सदस्य इस कार्य में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।
बच्चों में अच्छे संस्कार भरने के लिए जरूरी है कि उन्हें पारिवारिक माहौल दिया जाए। इस मौके पर उप समिति प्रधान संतोष बक्शी ने कहा कि समिति बाल कल्याण समिति व प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार है। वंचित बच्चों को बड़ों की कमी न खले इसके लिए महिला बाल ावन में बच्चों की काउंसलिंग करने का काम करेंगी। सीजीसी सदस्यों ने चेयरमैन को फूल भेंट कर अ िानंदन किया।
इस मौके पर संदीप लाठर, सचिव मंजू चावला, पूनम गुलाटी, पायल चौधरी, प्रतिभा बंसल, सलाहकार नीना सिंह, भारत विकास परिषद अभिमन्यु शाखा की अध्यक्ष मणिका चोपड़ा, संजय बतरा, एडवोकेट सुरेंद्र चौहान, बाल कल्याण समिति सदस्य सीमा, मीना व चंद्रप्रकाश तथा सीजीसी के कोर्डिनेटर रजनीश चोपड़ा मौजूद रहे।