December 28, 2024
IMA-1

करनाल के हेरिटेज लॉन में आई एम ए करनाल द्वारा रुखसत कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इसमें आई एम ए की पिछली टीम की विदाई के साथ साथ 2019-20 की आई एम ए की बनी नई टीम के पदाधिकारिओं द्वारा कार्यभार संभाला ! इस अवसर पर डॉ प्रभाकर शर्मा स्टेट प्रेजिडेंट इलेक्ट 2020, डॉ के एस खोखर स्टेट प्रेजिडेंट आई एम् ऐ ,डॉ सुनील मुंजाल स्टेट जनरल महासचिव आई एम् ऐ , डॉ राजन शर्मा आई एम् ऐ नेशनल प्रेजिडेंट, डॉ रमेश कुमार सिविल सर्जन करनाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया !

इस अवसर पर आई एम ए करनाल के पूर्व प्रधान डॉ राकेश जिंदल ने आई एम ए करनाल के सभी सदस्यों को अपने गत वर्ष में किये गए कार्यो में सहयोग के लिए धन्यवाद किया !

करनाल के वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ जगदीश चन्दर बठला को हाल ऑफ़ फेम अवार्ड से सम्मानित किया गया !

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नवनियुक्त प्रधान डॉ इक़बाल सिंह गुरु अल्ट्रासाउंड करनाल के संचालक को मैडल ऑफ़ ऑनर पहनाकर आई एम ए करनाल 2019-20 का नया प्रधान नियुक्त किया गया ! सभी डॉक्टर्स ने तालियों से उनका अभिनन्द किया गया , डॉ इक़बाल ने अपनी नयी टीम में डॉ तेजिंदर खन्ना महासचिव ,डॉ अजय कपूर कोषाध्यक्ष एवं डॉ नम्रता ठुकराल एवं डॉ संजय बहल को जॉइंट सेक्रटरी नियुक्त किया गया !

डॉ इक़बाल ने इस अवसर पर आई एम ए के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने का वादा करते हुए हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन के प्रति अपनी पर्तिबधता दर्शाई ! प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा डिजिटल इंडिया मुहीम के अंतर्गत डॉ इक़बाल ने आई एम ए करनाल पुरे करनाल में सामाजिक कार्य एवं अपनी वेबसाइट पर आम जनता के लिए भी समय समय पर उपयोगी जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी ! इस साल का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का स्लोगन कोऑर्डिनेटेड , कमिटेड,कनेक्टेड रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.