करनाल: अफोर्डेबल हाउसिंग के दिग्गजों में एक रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल एक बार फिर से प्रोजेक्ट डिलीवर करने की तय समय सीमा से पहले ही खरीददारों को उनका घर सौंप रही है । प्रधानमंत्री के हाउसिंग फॉर ऑल के विज़न में अपना योगदान देते हुए कंपनी ने शहर के सेक्टर 35 स्थित रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट सनराइज को 6 महीने पहले ही पजेशन के लिए ऑफर कर दिया है |
इस प्रोजेक्ट का निर्माण अप्रैल 2018 में शुरू किया गया था और अगस्त 2018 तक इंफ्रास्ट्रक्चर भी पूरा हो गया | कंपनी ने इस साल फरवरी में प्रोजेक्ट के लिए कम्पलीशन सर्टिफिकेट प्राप्त किया और अभी कुल 348 में से 18 यूनिट्स का पजेशन दे रही है | इन सभी यूनिट्स का साइज़ 115 वर्ग गज है।
साल 2018 में सिग्नेचर ग्लोबल ने हरियाणा अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत सेक्टर 107, गुरुग्राम स्थित अपने पहले प्रोजेक्ट सोलेरा का पजेशन दिया | अब कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स को तय समय से पहले डिलीवर करने का कीर्तिमान स्थापित कर रही है|
साल 2019 में सिग्नेचर ग्लोबल अपने दो अन्य प्रोजेक्ट्स डिलीवर करने की पूरी तैयारी में है | पहला प्रोजेक्ट सिनेरा (824 यूनिट्स) सेक्टर 81, गुरुग्राम और दूसरा सेक्टर 71, गुरुग्राम स्थित एंडोर हाइट्स (980 यूनिट्स) है |
इसके अलावा, कंपनी ने पहले ही हरियाणा सरकार की अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के तहत गुरुग्राम, सोहना और करनाल के प्रमुख स्थानों समेत हरियाणा भर में 11 अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लांच किये हैं, जिसमें कुल 10737 यूनिट्स हैं।
एक आदर्श लोकेशन, उचित मूल्य पर उत्कृष्ट सुविधाओं के साथ अच्छी कंस्ट्रक्शन क्वालिटी इन सभी प्रोजेक्ट्स की पहचान है। ये डिजाइन, गुणवत्ता, कारीगरी, पारदर्शिता के मामले में सबसे अलग हैं। सिग्नेचर ग्लोबल में अनुभवी आर्किटेक्ट्स, मास्टर प्लानर्स और डिजाइनरों की एक टीम मौजूद है, जो इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हैं।
इस पर आगे बोलते हुए सिग्नेचर ग्लोबल के फाउंडर व चेयरमैन और नेशनल काउंसिल ऑन अफोर्डेबल हाउसिंग, एसोचैम के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा, “हमारा प्रयास खरीदार को अपने सपनों के घर के लिए इंतजार कराने की बजाय प्रोजेक्ट्स को समय सीमा में पूरा कर लोगों को सौंपना है | इस सोच के कारण ही हम नियमित रूप से समय से पहले अपने प्रोजेक्ट्स को डिलीवर करने में सक्षम रहे हैं। हम 48 महीने के अनिवार्य समय के विपरीत 36-42 महीनों के भीतर ही प्रोजेक्ट्स को पूरा कर इसे डिलीवर करने का प्रयास करते हैं | इस रफ़्तार को पकड़ने के लिए निश्चित ही नई तकनीकों और क्वालिटी कंस्ट्रक्शन का शामिल होना जरुरी है | हम बड़े पैमाने पर हाउसिंग टेक्नोलॉजी – एल्युमिनियम फॉर्म वर्क की कंस्ट्रक्शन तकनीक का इस्तेमाल करते है जो बिल्डिंग को मजबूती और स्थायित्व दोनों प्रदान करती है। “