November 24, 2024

करनाल इंडियन नेशनल लोकदल की स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन (आईएसओ) के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए इनेलो पूरी तरह तैयार है। इनेलो का छात्र संगठन चुनाव में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाएगा। बड़ी संख्या में छात्रों ने आईएसओ ज्वाइन की है। अर्जुन चौटाला मंगलवार को माडल टाउन में युवा इनेलो के जिला अध्यक्ष सुरजीत संधू गगसीना के निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे।

कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं डालकर अभिनंदन किया। इस मौके पर अर्जुन चौटाला ने कहा कि पिछले पांच सालों में केंद्र ने हरियाणा की अनदेखी की है। विकास में हरियाणा पिछड़ गया है, जबकि क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो हरियाणा फस्र्ट के मुद्दे को लेकर चुनाव में जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठे नेताओं ने कभी हरियाणा के हक की आवाज नहीं उठाई है। गुजरात और यूपी में काम करवाए गए मगर हरियाणा के साथ भेदभाव हुआ।

हरियाणा में 10 सांसद हैं। हरियाणा में बाकी राज्यों की तरह विकास होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए हरियाणा में कोई नए कदम नहीं उठाए गए। अर्जुन चौटाला ने कहा कि इनेलो की जनहितेषी नीतियों का प्रचार कार्यकर्ता घर-घर जाकर करें। चुनाव के लिए कमर कस लें। अधिक से अधिक छात्रों को आईएसओ के साथ जोड़ा जाए।

इस अवसर पर मोहित राणा, वरूण पाढा, प्रदीप कांबोज, भारत मढाण, लक्ष्मण बैरागी, बबलू जाणी, गोपाल राणा, सुरजीत शामगढ़, राजू संगोहा, राजेश पहलवान, उत्तम, विक्रम संधू, इकबाल पूनिया, मन्नु राणा, राजीव गोंदर, सुभाष वाल्मीकि, रामफल जुंडला व सुमित दताना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.