पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेषों व दिषा-निर्देषों अनुसार कार्य करते हुए, करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम के इन्चार्ज निरीक्षक दिपेन्द्र राणा द्वारा अपनी एक टीम को उप-निरीक्षक रणबीर सिंह के नेतृत्व में मेरठ रोड़ करनाल पर गस्त करके अपराधों को रोकने व अपराधीयों को पकड़ने के लिए रवाना किया।
दौराने गस्त रणबीर सिंह व उनकी टीम ने शक के आधार पर दो व्यक्तियों….. 1. लक्ष्मण सिंह पुत्र राम सिंह वासी बड़सत थाना घरौंडा जिला करनाल और 2. राकेष पुत्र हरी सिंह वासी बड़सत थाना घरौंडा जिला करनाल को हिरासत में लेकर तलाषी ली तो आरोपीयों के कब्जा से ट्ांसफार्मर से चोरी की गई क्वाईल बरामद हुई। पुछताछ पर आरोपीयों द्वारा ट्ांसफार्मर चोरी की वारदात का खुलासा किया गया। जिसपर पुलिस टीम ने आरोपीयों को गिरफतार कर लिया गया।
दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेष कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया। दौराने रिमांड पूछताछ पर आरोपीयों ने थाना मधुबन क्षेत्र की 07 ट्ांसफार्मर चोरी की वारदातों को खुलासा किया, जिनके संबंध में 06 मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से 07 ट्ांसफार्मरों की क्वाईल बरामद की गई व दिनांक 23.03.19 को आरोपीयों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें पूनः अदालत के सामने पेषकर जिला जेल करनाल भेज दिया गया।