November 22, 2024

हरियाणा की कालका विधानसभा से कांग्रेस टिकट पर चार बार विधायक रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल के बेटे पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन बिश्नोई को यदि कांग्रेस पार्टी करनाल लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो निश्चित तौर पर न केवल चन्द्रमोहन विजयी होंगे बल्कि हरियाणा की 10 सीटों पर चन्द्रमोहन को प्रत्याशी बनाने का कांग्रेस को फायदा मिलेगा उपरोक्त शब्द करनाल क्लब में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने कहे । इस मौके पर फ्रंट के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष कुलवन्त सिंह मानकपुर व ब्राह्मण महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष पण्डित सुरेश शर्मा,मलकीत सिंह व कई अन्य लोग मौजूद थे ।

शांडिल्य ने कहा चन्द्रमोहन हरियाणा के सक्षम नॉन-जाट नेता है और जब चन्द्रमोहन के पिता चौ. भजन लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री थे उस वक्त न केवल प्रदेश के ब्राह्मणों व नॉन जाट को सम्मान मिला बल्कि हरियाणा के सिविल सचिवालय में मुख्य सचिव से लेकर हर छोटे पद पर ब्राह्मण को स्थान मिलता था और जितने बोर्डों के चेयरमैन चौ. भजन लाल की सरकार में ब्राह्मण रहे और नॉन जाट रहे इतने ज्यादा किसी भी अन्य सरकार में नही रहे ।

वीरेश शांडिल्य ने कहा यदि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा यदि अपना लोकसभा पूर्व डिप्टी सीएम हरियाणा चन्द्रमोहन को बनाती है तो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया,श्री हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत कांग्रेस को करनाल में एकतरफा समर्थन करेगी । शांडिल्य ने दावा किया कि चन्द्रमोहन न केवल करनाल में परचम लहरायेंगे व रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेंगे और भजनलाल परिवार के नेतृत्व में हरियाणा में 2004 का इतिहास दोहराया जाएगा ।

शण्डिल्य ने कांग्रेस हाईकमान को याद दिलाया कि 2004 में भजनलाल के नेतृत्व में 10 में से 9 सीटें कांग्रेस ने जीती थी इसलिए चन्द्रमोहन को बिना देरी करनाल से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.