करनाल। कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ अशोक कुमार वर्मा द्वारा अंतरिक्ष परी कल्पना चावला के जन्मदिन पर 216वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में भारतीय रैड क्रास सोसायटी के सचिव कुलबीर सिंह मलिक मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व सहायक कुलसचिव दविंदर सचदेवा ने शिविर की अध्यक्षता की।
समाजसेवी दिलबाग सिंह कादियान और पुलिस उप निरीक्षक रामभजन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि कुलबीर सिंह मलिक ने शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि आज रक्त की आपूर्ति के लिए सभी को तीन माह के अंतराल में रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज अंतरिक्ष परी कल्पना चावला के जन्मदिन को समर्पित 216वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करना बहुत ही सराहनीय कार्य है.
डॉ. सचिन गर्ग ने बताया कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है. दविन्द्र सचदेवा और दिलबाग सिंह कादियान ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती. शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा की और से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और रक्तदाताओं को मैडल से अलंकृत किया गया. शिविर के संचालन में अक्षय वर्मा और पार्थ वर्मा ने विशेष सहयोग किया।
रक्तकोष प्रभारी डॉ सचिन गर्ग की अध्यक्षता में रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में सुशील कमांडो कतलाहेडी ने 39वीं बार, संजय, संदीप, सितेंदर, रोहित, अंकुश, राकेश, शुभम, साहिल, प्रवीण, हिमांशु, गुरु सिमरन, बलविंदर, बलिंद्र, रमन, राकेश, राजेश, अजय और सुशील कांबोज आदि ने रक्तदान किया।