- मैथ के असिस्टेंट प्रोफेसर को कॉलेज की लड़कियों को प्यार का फार्मूला पड़ा भारी
- वीडियो वायरल होने के बाद ‘लव गुरु’ पर गिरी गाज
करनाल के महिला कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को कक्षा में लव फार्मूला सिखाना बहुत भारी पड़ गया है , इसका वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है !
सी एम सिटी करनाल शहर के एक गर्ल्स कॉलेज में गणित के असिस्टेंट प्रोफेसर को क्लास में ‘लव फार्मूला’ समझाना बेहद भारी पड़ गया है ! ‘लव गुरु’ बने इस असिस्टेंट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है ! असिस्टेंट प्रोफेसर कक्षा में गणित पढ़ाने की जगह छात्राओं को ‘लव फार्मूला’ समझा रहा था ! किसी छात्रा ने इसका वीडियो बना लिया और फिर यह वायरल हो गया, उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस अनिल कुमार ने असिस्टेंट प्रोफेसर को निलंबित करने का आदेश जारी किया है !
मामला शहर के रेलवे रोड स्थित गवर्नमेंट वूमैन कॉलेज है ,असिस्टेंट प्रोफेसर की कक्षा वाला यह वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ ! इसमें बीकॉम फस्ट ईयर की मैथ की क्लास में गुरुजी प्यार के फार्मूले समझा रहे थे ! छात्राओं ने इसका वीडियो बनाया और प्रिंसिपल को दिया, आरोप है कि प्रिसिपल भी जांच के नाम पर मामले को लटकाती रही ! असिस्टेंट प्रोफेसर ने कक्षा में छात्राओं को ‘प्यार के फॉर्मूले’ बकायदा बोर्ड पर लिखकर समझाए !
शहर के लोगों में इस घटना पर काफी गुस्सा है, लोगों का कहना है कि कालेज लड़कियों का है और एक टीचर ने एसी हरकत की ! उसने लड़कियों के बीच में ‘लव के फार्मूले’ बोर्ड पर लिख कर समझाए, टीचर का यह रवैयाबेहद गंभीर है और मामले का पता चलने के बाद भी प्रिंसिपल ने इस पर पर्दा डालने की कोशिश की , मामले का खुलासा होने के दिन ही उसे सस्पेंड क्यों नहीं किया गया !
बताया जाता है मामले की जांच के नाम पर एक कमेटी का गठन कर दिया गया, कमेटी ने टीचर को क्लीनचिट देने की तैयारी कर ली थी ! दावा किया जा रहा था कि उसने माफी मांग ली है, प्रिसिपल डॉ. अनुराधा पुनिया ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के आधार पर प्राध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है, जो भी जांच होगी वह अब विभागीय स्तर पर होगी , मामला संज्ञान में आते ही हमने संबंधित प्राध्यापक की क्लास बदल दी थी !