पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी के मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा जिला करनाल की साध संगत द्वारा गोल्डन मोमेंट में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में करीब 515 सेवादारों ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रमेश कुमार ने शिरकत की और सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
रमेश ने बताया कि रक्तदान महादान है। रक्त किसी फैक्टरी में नहीं बनाया जाता। इस लिए हम सभी को हर तीन महीने के बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से हम किसी की जान बचा सकते हैं। क्योंकि देश में रक्त की कमी सें हजारों की संख्या में हर वर्ष लोगों की जान जाती है। इतना ही नहीं रक्तदान रक्तदाता के लिए भी लाभदायक है क्योंकि रक्तदान करने से रक्तदाता को कई बीमारियों से छुुटकारा मिलता है।
उन्होंने बताया रक्तदान को लेकर लोगों में पहले से ज्यादा जागरूकता आई है, लेकिन हमें इस कार्य को मिलकर करना चाहिए ताकि देश का हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करे। यदि ऐसा हो गया तो देश में एक भी जान रक्त की कमी के कारण नहीं जाएगी। उन्होंने रक्तदाताओं व लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे हर तीन महीने बाद रक्तदान करें और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी करें।
इस दौरान सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर डॉ. राजेंद्र, सुरेश चावला, गोपाल, डॉ. प्रवीण, अशोक, धर्मेंद्र, जसबीर, सोहन, बलवान, ईशम सिंह, गुरमुख, प्रदीप, रोशन, शिव कुमार, महेंद्र सरदाना, सुमित, कपिल, रणबीर, बहन मीना इन्सां, सरोज इन्सां, शीला इन्सां, दर्शना, विमल, सुदेश और सुनीता इंसा आदि मौजूद रहे।