किआ मोटर्स ने मंगलवार को डिजाईन टूर में दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी दो विश्वस्तरीय कारों का प्रदर्शन किया। कंपनी 2019 की दूसरी छह माही में बहुप्रतीक्षित किआ एसपी 2 का लांच करने वाली है।
इसका उद्देश्य तीन सालों में भारत के सर्वोच्च 5 ऑटोनिर्माताओं में अपनी जगह बनाना है। किआ 2021 तक अपने पोर्टफोलियो में कम से कम 5 वाहन शामिल करने की योजना बना रही है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आगामी कार एसपी 2 कंपनी के अनंतपुर प्लांट में निर्मित की जा रही है एवं 2019 की दूसरी छह माही में बाजार में उतरेगी।
यह कार विश्वस्तरीय गुणवत्ता, बेहतरीन डिज़ाईन एवं अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित होगी। कार की खास विशेषता टाईगर नोज ग्रिल है, जो चीफ डिजाईन ऑफिसर, पीटर श्रेयर द्वारा डिज़ाईन की गई है। यह कार मेक इन इंडिया सेगमेंट में पूरी तरह फिट बैठती है। इसमें स्पोर्टिव स्टाईलिश डिजाईन के साथ अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी भी है।
उन्होंने बताया कि 536 एकड़ का यह विशाल संयंत्र तैयार है तथा इसमें प्रतिवर्ष 3 लाख से अधिक वाहन बनाने की क्षमता है। किआ ने लगभग 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। तथा इसके वेंडर पार्टनर्स उच्च गुणवत्ता के स्थानीय विनिर्माण कौशल का विकास करने के लिए विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करेंगे।
किआ मोटर्स इंडिया ने एक मोबाईल वर्कशॉप प्रारंभ की। इस वर्कशॉप में अत्याधुनिक उपकरण हैं और यह आज के टेक्नोलॉजी के प्रति सचेत ग्राहकों के लिए नियमित तौर परमेंटेनेंस का काम करने में समर्थ है। किआ के वाहन आज दुनिया में सर्वोच्च क्वालिटी के हैं।
किआ ने अमेरिका में बिकने वाले सभी अन्य ग्लोबल ऑटोमोबाईल ब्रांडों को पीछे छोड़ दिया है और जेडी पॉवर की इनीशियल क्वालिटी स्टडी में लगातार चार सालों तक सबसे ऊपर रही।