रिपोर्ट – कमल मिड्ढा: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर बेहद बड़ी कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वायुसेना ने एलओेसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 10 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह किया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए हैं. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सेना को पूरी छूट दी गई है.
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर बेहद बड़ी कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वायुसेना ने सुबह 3.30 बजे एलओेसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 10 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह किया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायुसेना के विमानों ने PoK में घुसकर जैश के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस हमले में कई आतंकी ठिकाने व लॉन्चपैड तबाह हो गए। आतंकी कैंपों पर हजार किलो तक के बम गिराए गए।
वहीं पाकिस्तानी सेना ने भी दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने भारत-पाक नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन कर उनकी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर दावा किया कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया। भारतीय वायु सेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुसे और पेलोड गिराए।
उन्होंने लिखा कि इसके जवाब में पाक सेना ने भी कार्रवाई की जिसके बाद विमान वापस चले गए। इस दावे के बाद पाकिस्तानी पत्रकार अर्सलान सिद्दीकी ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें पाकिस्तान सेना भारतीय लड़ाकू विमानों पर गोले दाग रहे हैं और विमान वहां से लौटते नजर आ रहा है। हालांकि, इस वीडियो को पुष्टि नहीं हुई है।