श्री श्याम परिवार की ओर से मनाए गए श्री श्याम वंदना महोत्सव में फूलमालाओं और रंग-बिरंगी रोशनी से सजा बाबा खाटू श्याम का दरबार भक्तों के लिए यादगार बन गया। श्याम सेवक अनिल गुप्ता व विपिन गुप्ता ने बताया कि देर रात तक गायक नंदकिशोर शर्मा ‘नंदू भैया’ के भजनों पर भक्त आनंद उठाते रहे। करनाल और आसपास के जिलों से आए भक्त ऐसे बैठे रहे मानो वे बाबा की मोरछडिय़ां हों।नंदू भैया ने जब सबसे पसंदीदा भजन ‘कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, दरस दिखानो है..’ गाया तो हर कोई इस गीत में रमता गया। पांडाल में कई लोग नाच रहे थे तो कई बैठे हुए तालियां बजाकर भजन का आनंद ले रहे थे। नंदू भैया ने हनुमान चालीसा की स्तुति से अपने भजनों की शुरुआत की। उन्होंने ‘शृंगार तेरा बाबा कहो किसने सजाया है और बोलो-बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय’ भजन सुनाकर भक्तों का दिल जीत लिया।
इससे पहले उमा लहरी ने मधुर आवाज में श्याम बाबा के भजन सुनाए। श्री श्याम रसोई आकर्षण का केंद्र रही। श्रद्धालुओं में छप्पन भोग का प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर प्रधान सेवक कृष्ण कुमार गोयल और प्रबंध निदेशक डा. दिनेश गोयल ने कार्यक्रम की सफलता पर श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। श्री श्याम परिवार की ओर से हर वर्ष विशाल श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन किया जाता है।हर माह श्री श्याम संकीर्तन का भी आयोजन होता है। महोत्सव में प्रधान सेवक कृष्ण कुमार गोयल, प्रबंध निदेशक डा. दिनेश गोयल, सुरेश जैन, राजेश गर्ग लवली, अनिल गुप्ता, विपिन गुप्ता, संजय सिंगला, प्रभात गुप्ता, पुनीत मित्तल, विनोद सिंगला, प्रवीण गोयल, सुनील गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सूरज अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, अनुज गुप्ता, अनिल आरकेएम, पंकिल गोयल, दीपक गोयल, गगन जिंदल, हरीश गोयल व रोहित गोयल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।