December 27, 2024
shaheed-hari-singh-1

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से करीब 10 किलोमीटर दूर पिंग्लेना में आज तड़के आतंकवादियों से मुठभेड़ में मेजर समेत भारतीय सेना के चार जवान और शहीद हो गए ! इनमें  हरियाणा के रेवाड़ी जिला के जवान हरि सिंह भी शामिल हैं ! वे 55 राष्ट्रीय राइफल्स में थे, शहादत की सूचना मिलने पर गांव में गम का माहौल है ! हालांकि अभी तक परिवार की महिलाओं को जवान के शहीद होने की सूचना नहीं दी गई ! .

रेवाड़ी से 19 किलोमीटर दूर स्थित हरि सिंह के गांव में मातम छाया हुआ है, पड़ोसी का कहना है कि हरि सिंह 2011 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे ! फिलहाल उनकी ड्यूटी 55 राष्ट्रीय राइफल्स में कश्मीर के पुलवामा में लगी हुई थी, हरि सिंह की दो साल पहले शादी हुई थी ! उनके 10 महीने का बेटा समागम है !

मिली जानकारी अनुसार हरि सिंह सैनिक परिवार से थे, उनके पिता अगड़ी राम भी भारतीय सेना से रिटायर्ड थे ! 2 साल पहले ही पिता की मौत हुई थी ! हरि सिंह तीन बहनों का इकलौता भाई था ,परिवार में फिलहाल शहीद की मां पिस्ता देवी, पत्नी राधा और बेटा समागम है ! हरि सिंह 28 दिसंबर को 1 महीने की छुट्टी के बाद कश्मीर गए थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.