करनाल पुलिस की डिटेक्टीव स्टाफ इन्चार्ज निरीक्षक विरेन्द्र राणा को अवैध शराब तस्करी के संबंध में गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई, सुचना मिलते ही उन्होंने अपनी एक टीम को ए.एस.आई. रणबीर सिंह के नेतृत्व में करनाल-कुन्जपुरा रोड़ पर नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग करके आरोपी नषा तस्कर को गिरफतार करने के लिए भेजा।
रणबीर सिंह व उनकी टीम द्वारा गांव बुढ़ाखेड़ा क्षेत्र के पास करनाल-कुन्जपुरा रोड़ पर ड्ेन पूल पर नाकाबंदी करके गांव कुन्जपुरा की ओर से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जाने गली। करीब एक घंटे बाद एक सफेद रंग की टवेरा गाड़ी नाकाबंदी से कुछ दूर पहले रूक गई और धीरे-धीरे उसका चालक अपनी गाड़ी को ओर पिछे हटाने का प्रयास करने लगा।
लेकिन पुलिस टीम ने अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए आरोपी….. प्रवीन पुत्र षिवलाल वासी मोहदीनीपूर थाना सदर करनाल को गिरफतार कर लिया गया व तलाषी लेने पर पुलिस को उसकी गाड़ी से 28 पेटी अवैध देषी शराब बरामद हुई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में धारा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाकर पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वह इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप कहां से लेकर आया था और इस खेप को उसके कहां पहुंचाना था।