नेपाल के काठमांडू में चार से सात जनवरी तक हुई इंटरनेशल प्रो लीग कबड्डी चैंपियनशिप 2019 में करनाल के खिलाडिय़ों ने देश का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, मलेशिया, भूटान व बांगलादेश से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। करनाल रेलवे स्टेशन पर खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत किया गया। शुगर मिल के निदेशक रतन सिंह ने मेडल जीत कर लौटे खिलाडिय़ों का फूलमालाओं से स्वागत किया। रतन सिंह ने कहा कि इन खिलाडिय़ों ने करनाल का नाम पूरे विश्व में चमकाया है। उन्होंने कहा कि करनाल के खिलाड़ी देश-विदेश में परचम फहरा रहे हैं।
इस मौके पर सरपंच सुरेंद्र, राजकुमार, कोच राम बाबू, बलविंद्र, अभिमन्यु कुंजपुरा सहित कई गणमान्य लोगों ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इस चैंपियनशिप में भारत ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को हराकर गोल्ड मेडल जीता। सम्मानित होने वाले खिलाडिय़ों में रोहित, ईश्वर, शुभम, अनमोल, इंद्रेश, अविदेव, अनिल, साहिल, खुशवंत, अश्वनी व अनुज शामिल रहे।