December 26, 2024
karnal-gangster-surinder-geyong-encounter-police-officer-2

( रिपोर्ट – कमल मिड्ढा ): करनाल गैंगस्टर सुरेंदर ग्योंग का एनकाउंटर करने वाले करनाल पुलिस के बहादुर सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र भंडारी की हुई प्रमोशन !

करनाल जिला सचिवालय में स्तिथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एस पी सुरेंदर सिंह भौरिया ने बिजेंद्र भंडारी को उनकी प्रमोशन पर स्टार लगाकर उन्हें शुभकामनाएं भी दी !

हम आपको बता दे की 2 साल पहले 8 अप्रैल 2017 करनाल CIA 1 इंचार्ज बिजेंद्र भंडारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर मिली मुखबरी के आधार पर गैंगस्टर सुरेंद्र ग्योंग का एनकाउंटर किया था उससे पहले भी करनाल व दूसरों जिलों में डयूटी के दौरान भंडारी ने कई बड़े गैंगस्टर्स को पकड़ने में कामयाबी हासिल की हुई है !

आज बिजेंद्र भंडारी इंस्पेक्टर बन चुके है ,देखें 2 साल पहले की कुछ तस्वीरें जब उन्हें व उनकी टीम को उस समय के एस पी जशनदीप सिंह रंधावा द्वारा सम्मानित किया गया था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.