( रिपोर्ट – कमल मिड्ढा ): पानीपत में अवनीत कौर और करनाल में रेणूबाला गुप्ता ने शुक्रवार को शहर की चौधर संभाल ली ! उनके साथ-साथ पानीपत में 26 और करनाल में 20 पार्षदों ने शपथ ली ! अवनीत कौर के शपथ ग्रहण समारोह में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक रोहिता रेवड़ी मौजूद रही ! वहीं करनाल मेयर रेणूबाला गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री कर्ण देव काम्बोज और थानेसर विधायक सुभाष सुधा, विधायक हरवन्द्रि कल्याण, विधायक बख्शीश सिंह, विधायक भगवान दास कबीरपंथी पहुंचे !
ये हैं पानीपत के नवनिर्वाचित पार्षद
मंडल आयुक्त विनीत गर्ग ने सबसे पहले मेयर अवनीत कौर को शपथ दिलवाई। उसके बाद वार्ड 1 से अनीता रानी, 2 से पवन कुमार, 3 से अंजली, 4 से रविन्द्र नागपाल, 5 से अनिल बजाज, 6 से रविन्द्र, 7 से अशोक कटारिया, 8 से चंचल सहगल, 9 से मीनाक्षी नारंग 10 से रविन्द्र भाटिया, 11 से कोमल, 12 से सतीश सैनी, 13 से शिव कुमार शर्मा, 14 से शकुंतला, 15 से सुमन रानी, 16 से अतर सिंह, 17 से प्रमोद देवी, 18 से बलराम, 19 से निशा, 20 से लोकेश नागर, 21 से संजीव कुमार, 22 से चंचल, 23 से अश्वनी कुमार, 24 से मंजीत कौर, 25 से दुष्यंत भट्ट और वार्ड 26 से विजय जैन ने शपथ दिलवाई !
ये हैं करनाल के नवनिर्वाचित पार्षद
मण्डल आयुक्त विनीत गर्ग ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले मेयर रेणू बाला गुप्ता ने शपथ ली। इसके बाद वार्ड 1 से नवीन कुमार, वार्ड 2 से बलविन्द्र सिंह, वार्ड 3 से मंजीत कौर, वार्ड 4 से नीलम, वार्ड 5 से जयभगवान, वार्ड 6 से नीलम देवी, वार्ड 7 से सुदर्शन कुमार, वार्ड 8 से मेघा भण्डारी, वार्ड 9 से मुकेश कुमार, वार्ड 10 से वीर विक्रम कुमार, वार्ड 11 से रमनजीत कौर, वार्ड 12 से मोनिका गर्ग, वार्ड 13 से ईश कुमार गुलाटी, वार्ड 14 से रामचन्द्र, वार्ड 15 से युद्घवीर सिंह, वार्ड 16 से रजनी, वार्ड 17 से जोगिन्द्र शर्मा, वार्ड 18 से हरीश कुमार, वार्ड 19 से राजेश कुमार तथा वार्ड 20 से निर्वाचित पार्षद मोनू ने शपथ ली !