करनाल: अग्रकुल सेवा संस्था की बैठक रविवार को सेक्टर 14 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता संस्था के प्रधान डा. एसके गोयल ने की। पदाधिकारियों और सदस्यों ने विचार विमर्श के बाद संस्था की सामाजिक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की। खासतौर समाज के जरूरतमंद तबके की हर संभव मदद करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता ने विशेष रूप से शिरकत की।
संस्था की ओर से दोबारा मेयर बनने पर रेणु बाला का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। मेयर ने समाज के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस यकीन के साथ लोगों ने दोबारा मेयर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरेंगी। करनाल के कोने-कोने का विकास करवाया जाएगा।
मेयर रेणु बाला ने अग्रकुल सेवा संस्था की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाज सेवा की जो राह दिखाई उस पर हम सभी को चलना होगा। इससे पहले प्रधान एसके गोयल ने अग्रकुल सेवा संस्था की नई योजनाएं सदस्योंं के समक्ष रखी, जिसमें सभी ने एकमत होकर सहयोग का भरोसा दिलाया। महासचिव पुनीत मित्तल ने मंच संचालन किया।
जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर संरक्षक पदम सेन गुप्ता, महासचिव पुनीत मित्तल, पूर्व प्रधान रामकुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता व सीए प्रवीण मित्तल सहित संस्था के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।