श्रेयांस स्पोटर्स क्लब गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में 50 जरूरतमंद प्रतिभावान बच्चों को बैडमिंटन रैकेट बांटेगा। साथ ही खिलाड़ी इन बच्चों को बैडमिंटन खेलना भी सिखाएंगे। श्रेयांस क्लब ने बच्चों की प्रतिभा निखारने और बेडमिंटन खेल को आगे ले जाने के उद्देश्य के साथ यह कार्य करने का निर्णय लिया है।
चेयरमैन अमित जैन व प्रबंधक नरेंद्र कुकरेजा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रेयांस क्लब की ओर से राष्ट्रीय विंटर बेडमिंटन प्रतियोगिता की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं। 24 से 27 जनवरी तक गऊशाला रोड स्थित श्रेयांस क्लब के प्रांगण में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें युगल पुरुष, महिलाओं और कंबाइन एज ग्रुप के अंतर्गत मैच करवाए जाएंगे। सभी मैच शाम पांच से नौ बजे तक खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक छह सदस्यीय टीम गठित की गई है, जिसमें सुमित जैन, पीयूष कुमार, भूपेंद्र सिंह, रोहित सुखीजा, डा. प्रशांत अरोड़ा व दीपक चौधरी शामिल हैं। इस अवसर पर हरीश धमीजा, राजकुमार, शिव कुमार, आशीष, सुभाष मदान, हेमंत, राजेश कुमार, अकुल कुमार, आशीष छाबड़ा, हरबीर सिंह, कपिल गुलिया, प्रवीण, डा. मनुजा व अनूप सिंह मौजूद रहे।