November 23, 2024

बिजली विभाग से हटाए गए स्कील्ड एवं अनस्कील्ड कर्मचारियों द्वारा सैक्शन की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने पर आज भारतीय मजदूर संघ के राज्य प्रधान मुकेश संदोल टीम के साथ पहुंचे और बिजली कर्मचारियों की समस्याओं को जाना। इससे पूर्व बिजली कर्मचारियों ने जनता रॉक्स ट्रस्ट के अध्यक्ष कार्तिक गांधी की अगुवाई में मीटिंग कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया।

मीटिंग में मुकेश संदोल ने बिजली कर्मचारियों को अनुबंधित कर्मचारी संघ संबंधित मजदूर संघ को साथ लेकर चलने की सलाह दी, जिस पर सभी कर्मचारियों ने अपनी सहमति जताई। मुकेश संदोल ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर अपने हकों की लड़ाई लडऩी चाहिए क्योंकि एकता में ही बल होता है। हरियाणा बिजली वितरण निगम में कार्यरत स्कील्ड एवं अनस्कील्ड कर्मचारी 11वें दिन भी  डीसी कार्यालय के सामने धरने पर डटे रहे।

धरने की अध्यक्षता करते हुए करनाल प्रधान अशोक वैद्य ने कहा कि बिजली विभाग से हटाए गए कर्मचारी पिछले 11 दिनों से से रात-दिन कंपकपाती ठंड के बीच अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से अपील की कि उनकी सैक्शन बैक डेट से जल्द से जल्द दी जाए ताकि वे बेरोजगारी की इस दलदल से बाहर निकल सकें।

इस अवसर पर कैथल प्रधान रमन, यमुनानगर प्रधान राजीव, कुरुक्षेत्र प्रधान शुभम, धर्मपाल हिसार, दलबीर, जन्तरी देवी, करनाल उपप्रधान सचिन गुर्जर, नरेश मुनक, कृष्ण सैनी, शिव कुमार, राजकुमार जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.