करनाल: श्री राम ग्लोबल स्कूल नेवल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र कक्कड़ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सर्र्वप्रथम मार्च पास्ट किया गया। प्रतियोगिता में प्री नर्सरी से लेकर नौंवी कक्षा तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में वालीबाल, बास्केटबाल, बेडमिंटन, खो-खो, 100 व 200 मीटर की रेस, रीले रेस, फ्रोग रेस, रेबिट रेस व चॉकलेट रेस आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते स्कूल के चेयरमैन सुरिंद्र कक्कड़ ने कहा कि बच्चे खेल भावना से खेलें। उन्होंने कहा कि आज का समय पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि दिखाने का है। उन्होंने कहा कि बच्चे खेल स्पर्धा में अच्छा
मुकाम हासिल कर रहे हैं। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। स्नेक रेस में आदित्य, लक्ष्य ने प्रथम स्थान, रियान व नमित ने दूसरा व रणविजय व शयांस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फ्रोग रेस में प्रवलीन, आरूषि, कनिषका, अरहन, तेजस ने प्रथम, विभूति, प्रज्ञान, मंजू, रिया व भौमिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर रेस में शुभम, मंजू, रिया ने प्रथम, दक्षण, आशमी और सारांश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस में समर, खुशदीप, आशीन ने प्रथम स्थान, आनंदिता, सारा, तशप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में लक्षित ने प्रथम, ओजिल ने दूसरा व
सम्राट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही लडक़ों की 100 मीटर रेस में रोनिक प्रथम, हितेष द्वितीय व हर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी। प्रतियोगिता में विपिन वालिया, विक्रम व कुसुम सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।