रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन की ओर से विश्व एडस दिवस के अवसर पर राजकीय हाई स्कूल कंबोपुरा में जागरूकता शिविर लगाया गया। विद्यार्थियों को एडस के प्रति समाज में जागृति फैलाने की शपथ दिलाई गई। प्रोजेक्ट डायरेक्टर की भूमिका डा. एसके शर्मा ने अदा की। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान सुखदेव देवगन ने कहा कि हर साल 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।
लोगों में इस वायरस के प्रति जागरूक लाने के लिए कई स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं. लेकिन बावजूद यूनिसेफ की हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2017 तक एक लाख से ज्यादा बच्चे और किशोर एचआईवी संक्रमण से पीडि़त पाए गए। उन्होंने कहा कि एडस से बचाव के लिए जागृत रहना और जागरूक करना सबसे अहम है।
इस मौके पर डा. शालिनी देवगन ने बच्चों को एडस के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। कृष्ण गंभीर ने स्कूल प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों का कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया। कर्नल सचदेवा व रंजन शर्मा ने प्रधानाचार्य को क्लब की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर सुभाष नारंग, आरएस डाबर व सचिव एसके अत्रेजा मौजूद रहे।