इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला द्वारा अपने दोनों पोतों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद इनेलो में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है ,जहाँ कुछ नेताओं व उनके साथ कार्यकर्ताओं ने लिखित में अपने इस्तीफे सौंपे है वही सोशल मिडिया पर भी इनेलो नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा इनेलो पार्टी छोड़ने की बातें तेजी से वायरल हो रही है !
दुष्यंत चौटाला के पक्ष में जिलास्तर पर कार्यकर्ताओं ने काफी इस्तीफे दे दिए हैं और उनके पक्ष में जहां दुष्यंत वहां हम का कैंपेन सोशल मिडिया पर भी चलाया जा रहा है,वहीं देर रात सिरसा पहुँचे दुष्यंत चौटाला ने मिडिया से बातचीत में कहाँ कि उन्हें अभी तक कोई लिखित इस्तीफा नहीं मिला है ,इसके बाद ही वह कुछ बोलेंगे ! वही युवा सांसद दुष्यंत चौटाला के पिता 5 नवंबर को पैरोल पर बाहर आ रहे हैं, उस दिन बड़ी संख्या में दिल्ली जनपथ पर स्थित दुष्यंत के आवास पर ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को पहुंचने का आहवान किया गया है !
मिली जानकारी अनुसार फतेहाबाद में इनेलो की पूरी युवा कार्यकारिणी ने इस्तीफा दे दिया है, इस्तीफा देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिहाग, युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष अजय संधु, युवा इनेलो के फतेहाबाद हल्के के प्रधान अनिल नहला, रतिया प्रधान जसपाल सिंधु, टोहाना हल्के के अध्यक्ष मनोज धारसूल, फतेहाबाद शहरी अध्यक्ष विकास मेहता ने इनेलो छोड़ने का ऐलान कर दिया है !
वही दूसरी तरफ मिली जानकारी अनुसार भिवानी के हल्का बवानीखेड़ा के अध्यक्ष जगदीश घनाना, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामफल फौजी और प्रवक्ता राजू मेहरा ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है, वहीं रोहतक में इनेलो के जिला उपाध्यक्ष सुखमेंद्र खत्री ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है !
वहीं इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़, राज्य सचिव सूरजभान, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज, पानीपत युवा जिला अध्यक्ष रहे सुरेन्द्र धौला, इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयदेव नौल्था, मनदीप बिश्नोई, अजय गुलिया और हिसार से हल्का अध्यक्ष तरुण जैन, प्रधान महासचिव विपुल गोयल सहित पूरी कार्यकारिणी ने इस्तीफा दिया है !
वहीं इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़, राज्य सचिव सूरजभान, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज, पानीपत युवा जिला अध्यक्ष रहे सुरेन्द्र धौला, इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयदेव नौल्था, मनदीप बिश्नोई, अजय गुलिया और हिसार से हल्का अध्यक्ष तरुण जैन, प्रधान महासचिव विपुल गोयल सहित पूरी कार्यकारिणी ने इस्तीफा दिया है !