कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन पर आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एनडीआरआई के सभागार में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में कृषि मंत्री हरियाणा सरकार ओम प्रकाश धनखड़ ने फसल अवशेष प्रबंधन में सराहनीय कार्य करने वाली प्रदेश की 139 ग्राम पंचायतों, 18 एनजीओ, 198 किसानों तथा 22 अधिकारियों को सम्मानित किया।
इस सम्मेलन में सम्मानित होने वाली 139 ग्राम पंचायतों में से जिला गुरूग्राम की 5, झज्जर की 7, मेवात की 5, रोहतक की 2, करनाल व यमुनानगर की 10-10, पलवल की 6, फरीदाबाद की 6, सिरसा, फतेहाबाद, कैथल व पंचकूला की 1-1, सोनीपत की 8, पानीपत की 19, हिसार की 5, जींद की 26, कुरूक्षेत्र की 10, अंबाला की 15 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
इसी प्रकार सीएचसी के माध्यम से बेहतरीन सेवाएं देने वाली जिला में से एक-एक सैंटर को सम्मानित किया गया इनमें झज्जर जिला से कमलेश, रेवाड़ी से दादा ललेश्वर मल्टीपर्पज सोसाईटी, रोहतक से वैभव किसान ग्रुप, भिवानी से बाबा न्या राम सोसाईटी, करनाल से प्रो ग्रोवर प्रोडूयसर कंपनी तरावड़ी, पलवल से जितेन्द्र, फरीदाबाद से अंगूरी देवी, सिरसा से सहजप्रीत सोसाईटी, पंचकूला से दि बतौड़ समिति, यमुनानगर से आहलूवालिया सोसाईटी, सोनीपत से मशरूम फार्मर प्रोडयूसर कंपनी, फतेहाबाद से कुलदीप सिंह, पानीपत से वीरेंद्र किसान सेवा समिति, हिसार से उकलाना सेवा समिति, जींद से बीरमति देवी किसान सेवा समिति, अंबाला से महेन्द्र किसान समिति, कुरूक्षेत्र से सरसा वेल्फेयर सोसाईटी, कैथल बंदा बीर बैरागी सेवा समिति शामिल हैं।
इस सम्मेलन में किसान और एनजीओ को भी सम्मानित किया गया जिनमें यमुनानगर के संजीव काम्बोज, झज्जर के राजपाल व सम्पूर्ण, रोहतक के महेन्द्र सिंह व सहयोग, जींद के राममेहर, कुरूक्षेत्र के सैनशन पेपर मिल व गुरविन्द्र सिंह, पानीपत से विक्रम आहूजा, पलवल से इंद्रवीर व जयप्रकाश, सोनीपत से अटेहरा आर्गेनिक फार्मर व हरियाणा गौरव फार्मर, अंबाला के यशपाल मेहता तथा जींद के रोहताश शामिल हैं।
इसी प्रकार अधिकारियों में रादौर की एसडीएम डॉ. पूजा भारती, पानीपत के डीडीए पवन शर्मा, एचएयू ऊचानी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. समर सिंह, डीडीए करनाल डॉ. आदित्य प्रताप डबास व एएई विनीत मरवाह, अंबाला के गिरीश नागपाल व राजीव कुमार गोयल, भिवानी के प्रताप सिंह व नसीब सिंह, फतेहाबाद के बलवंत सिंह व सुभाष, कुरूक्षेत्र के कर्म चंद व राजेश वर्मा, रोहतक के रोहताश व गोपी राम, सोनीपत के अनिल सहरावत व नवीन हुड्डा तथा यमुनानगर के सुरेन्द्र सिंह यादव व विनीत जैन सहित अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
नाबार्ड के सुशील कुमार को किया सम्मानित
राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन फसल अवशेष प्रबंधन पर बेहतरीन कार्य करने वाले नाबार्ड के एजीएम सुशील कुमार की प्रेरणा से कस्टम हायर सैंटर प्रो. ग्रोवर प्राडयूसर कंपनी लि. तरावड़ी को फसल अवशेष प्रबंधन तथा किसानों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सम्मानित किया गया।