गुरुग्राम में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल लान टेनिस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल करनाल की उभरती छात्रा एंजलीना सिंह ने अंडर 14 प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया जोकि करनाल जिले के इतिहास में पहली बार हुआ है। इस प्रतियोगिता में ऐंजिलिना सिंह ने सेमि फाइनल में गुरुग्राम को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
वंही फाइनल मुकाबले में पिछले वर्ष की चैम्पियन रही टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया तथा सीएम सीटी करनाल का नाम रोशन किया। वास्तव में एंजिलिना सिंह अपना टेनिस प्रशिक्षण करनाल के सेक्टर 33 स्थित क्रॉस कोर्ट टेनिस अकेडमी में ले रही है और यंहा के प्रशिक्षित कोच ने एंजिलिना सिंह को इस शिखर तक पहुंचाने में अपने बेतरीन भूमिका निभाई है।
इससे पहले भी एंजिलिना सिंह ने लान टेनिस में सोनीपत में आयोजित आल इंडिया सीबीएसई स्कूल गेम टूर्नामेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया था। यह होनहार खिलाडी अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले स्कूल गेम्स में हरियाणा का नेतृत्व करेगी। एंजिलिना सिंह के पिता संजीव कुमार व् माता सिमरन कौर ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी सुपुत्री भविष्य में भी करनाल जिले का नाम रोशन करेगी व् भारत में अपनी अलग पहचान बनाते हुए एक दिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलेगी।